हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के निवासी आरपीएफ के सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आरपीएफ सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत हुई. उसका शव हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर मिला. सिपाही द्वारा आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.
हरिद्वार में आरपीएफ के जिस सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है, अरविंद उत्तर प्रदेश के बागपत का निवासी था. जीआरपी के अनुसार हरिद्वार में हुगली एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर आरपीएफ सिपाही अरविंद तोमर की मौत हो गई. आरपीएफ और जीआरपी आत्महत्या के पीछे के असली कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही हैं.