पिथौरागढ़: उडियारी बैंड कस्बा के निवासी पिछले एक दशक से जल संकट के चलते पानी की सुविधा की मांग कर रहे हैं। सरकार क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या का समाधान करने के बजाय, अपनी आय के लिए शराब की दुकान खोल रही है।
बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 8 किलोमीटर और चौकोड़ी से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित उडियारी कस्बा कैलाश मानसरोवर मार्ग से लेकर गढ़वाल को भी जोड़ता है। इस क्षेत्र के निवासी कई सालों से पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। इसके लिए वे कई बार धरना-प्रदर्शन भी कर चुके हैं। क्षेत्रीय महिलाओं का कहना है कि उन्होंने पानी की समस्या को लेकर दो साल पहले धरना-प्रदर्शन कर चक्का जाम किया था। जिस कारण प्रशासन ने महिलाओं सहित पांच दर्जन ग्रामीणों पर विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया था।
प्रशासन ने क्षेत्र में पानी की मांग को पूरा करने के बजाय यहां शराब की दुकान खोलने का फरमान जारी किया है। प्रशासन द्वारा शराब की दुकान खोलने का फरमान जारी करने के बाद महिलाओं में फिर से आक्रोश बढ़ गया है। ग्रामीणों ने इसके विरोध में एसडीएम के माध्यम से डीएम को एक ज्ञापन भेजा है। महिलाओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि वो किसी भी हालत में इस जगह पर शराब की दुकान नहीं खोलने देंगे। यदि सरकार ने जबरन दुकान खोली तो भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना और शांतिभंग के लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी।