देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार ने कल 23 मार्च 2025, को अपने तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने राज्य को उपहार स्वरूप 12 योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत किया है। इसके अंतर्गत उत्तराखंड को कुल 453 करोड़ रुपये की CRIF योजना का लाभ मिलने वाला है।
केंद्र सरकार ने राज्य की 12 सड़कों के लिए सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम (CRIF) के अंतर्गत मंजूरी प्रदान की है। उत्तराखंड को इस योजना के तहत 12 सड़कों के लिए 453 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।
केंद्र सरकार द्वारा 12 योजनाओं के लिए स्वीकृत बजट में प्रदेश की कुल 332.90 किलोमीटर सड़क और तीन पुलों का निर्माण संभव होगा। इस बजट के तहत हरिद्वार में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 314 मीटर लंबा स्पेन ब्रिज निर्माण, चंपावत में 36 किमी सड़क का निर्माण, चमोली में लगभग 19 किमी सड़क का निर्माण, उधम सिंह नगर में 12 किमी राजमार्ग के साथ ही उत्तरकाशी, पौड़ी और अल्मोड़ा जिलों की विभिन्न सड़कों का निर्माण किया जाएगा।