देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सेल द्वारा राष्ट्रीय एचआर समिट 2024 का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित नेशनल समिट में देश की नामचीन कंपनियों, प्रतिष्ठानों, उद्योगों और व्यापार जगत के सीईओ और एच.आर. विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। पूना, हैदराबाद, नई दिल्ली, चण्डीगढ़, नोएड़ा, गुड़गांव, पूना सहित देश के विभिन्न राज्यों से एच आर विशेषज्ञ नेशनल समिट में प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे। उत्तराखंड सरकार के सेवायोजन कार्यालय के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
एसजीआरआर विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने आयोजकों को शुभकामनाएं दीं और साथ ही छात्र-छात्राओं को ऐसे रोजगारपरक सम्मेलनों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ आर पी सिंह ने कहा कि बेरोजगारी गलत अवधारणा है बुनियादी शिक्षा और मूलभूत शिक्षा पर ध्यान देकर बेरोजगारी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सही कैरियर चुनने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए।
उत्तराखंड सरकार के कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन विभाग के सलाहकार जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने अन्दर उद्यमिता के गुण को विकसित करें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य एवम् करियर निर्माण हेतु शिक्षण संस्थान, तकनीक एवम् इंडस्ट्री मिलकर काम करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बाजार की मांग के सापेक्ष अपने कौशल को बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों से उनके तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने का भी आग्रह किया, और नौकरी ढूंढने के बजाय स्वरोजगार को अपनाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी।
कंपनियों के प्रतिनिधियों ने किया प्रतिभाग
विप्रो, टीसीएस, सुंदरम फाइनेंस, बायजूस, अपोलो हाॅस्पिटल, पंतजलि, ई-एशवा, एक्स्ट्रा माक्र्स, फ्रैन कनेक्ट, वीएलसीसी, बजाज फिंसर्व, एक्ट्रामाक्र्स, टैक महिन्द्रा, एनबीसीसी, ओजस एनिमल फीड, मोक्ष क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड