Udayprabhat
accidentuttrakhand

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से जीजा-साले की मौके पर दर्दनाक मौत, चालक फरार

रुड़की: हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम तेलपुरा पुल के पास एक लोडर वाहन (डीसीएम) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सचिन पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम टांडा, थाना बिहारीगढ़, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) अपने साले काका निवासी ग्राम अन्नेकी, जनपद हरिद्वार के साथ बाइक से अन्नेकी गांव जा रहा था। जैसे ही वे तेलपुरा गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे लोडर वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोडर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया।

सूचना पर पहुंची बुग्गावाला पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोनों वाहनों को सीज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान महर ने बताया कि मृतक जीजा-साले हैं। वाहन संख्या के आधार पर फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment