Udayprabhat
uttrakhand

Uttarakhand : 38 वें राष्ट्रिय खेलों की तारीखों में बदलाव, मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने नई तारीखों का किया ऐलान

देहरादून में एथलेटिक्स ट्रैक की खोदाई के चलते 38वें राष्ट्रीय खेल आगे खिसक सकते हैं। अब खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी के बजाय 15 फरवरी से दो मार्च के बीच कराए जा सकते हैं। आज (मंगलवार को) शासन में मुख्यमंत्री और खेल मंत्री बैठकर नई तारीखों का औपचारिक एलान कर सकते हैं।

आईओए से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बीते रविवार को नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ जीटीसीसी की बैठक में राज्य की खेल तैयारियों को लेकर सवाल उठे। फेडरेशन के कुछ सदस्यों ने देहरादून के स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रैक खोदा होने और वहां जेसीबी से काम चलने की फोटो आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा के सामने रखी। आरोप लगाया कि ट्रैक को मनमाने ढंग से खोद दिया गया है। इसे तैयार करने में दो महीने से ज्यादा वक्त लगेगा, ऐसे में खेल कैसे होंगे।

बैठक में और भी सवाल उठे। इस दौरान एथलेटिक्स इवेंट को हल्द्वानी में शिफ्ट करने पर का सुझाव भी आया। देर शाम आईओए की ओर से उत्तराखंड शासन को पत्र जारी हुआ कि चाइना में एशियाई विंटर गेम सात से 14 फरवरी के मध्य होने हैं। इसलिए राष्ट्रीय खेल 15 फरवरी से दो मार्च के बीच करवाए जाएं, ताकि वहां प्रतिभाग करने वाले देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में भी प्रतिभाग कर सकें।

Leave a Comment