Udayprabhat
uttrakhand

Uttarakhand : पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ने लगी है ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड के पहाड़ों पर ठिठुरन बढ़ने लगी है। उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के बाद कड़के की ठंड पड़ने लगी है। जबकि मैदानों में चटख धूप खिल रही है। जबकि सुबह और शाम को तापमान में गिरावट आने के कारण ठंड का एहसास हो रहा है। इसी के चलते दिन और रात के तापमान में लगभग दोगुना अंतर देखने को मिल रहा है।

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। दून, हल्द्वानी और हरिद्वार समेत इसके आस-पास के इलाकों में तेज धूप खिलने से दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है। लेकिन दिन ढलते ही ठंड हो रही है। जिस कारण ज्यादातर क्षेत्रों में दिन और रात के तापमान में लगभग दोगुना अंतर है।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। धूप खिले रहने के साथ ही कई इलाकों में हवाएं चल सकती है। जबकि पारे में मामूली गिरावट के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बने रहने के आसार है। आने वाले कुछ दिनों तक फिलहाल कहीं भी बारिस होने के आसार नहीं है। जबकि तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जा सकती है।

Leave a Comment