Udayprabhat
uttrakhand

उत्तराखंड वन विभाग को मिली बड़ी राहत, विभाग को मिले 8 IFS अधिकारी

Uttarakhand Forest Department

उत्तराखंड वन विभाग में लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे राज्य वन सेवा (SFS) के आठ वरिष्ठ अधिकारियों को भारतीय वन सेवा (IFS) में पदोन्नत किया जाएगा. डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक बुधवार शाम को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC), दिल्ली में आयोजित हुई. इस बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु और प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) धनंजय मोहन ने भाग लिया.

वन विभाग के आठ सीनियर असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट (ACF) अफसरों को भारतीय वन सेवा में प्रमोशन मिलने से विभाग को बड़ी राहत मिलेगी. यह प्रमोशन 2020 से 2023 के बीच खाली पदों के लिए किया जा रहा है. डीपीसी की बैठक के बाद इन अधिकारियों को औपचारिक रूप से IFS कैडर में शामिल किया जाएगा. जिन अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है उनमें अनिल टम्टा, करुणा निधि भारती, उमेश चंद्र तिवारी, नवीन चंद्र पंत, प्रकाश चंद्र आर्य, रंगनाथ पांडे, देवी प्रसाद बलूनी और ध्रुव सिंह मर्तोलिया का नाम शामिल है.

Leave a Comment