Udayprabhat
uttrakhand

Uttarakhand: परीक्षा पे चर्चा पोर्टल पर शिक्षकों का पंजीकरण अनिवार्य, लापरवाही पर तय होगी जवाबदेही

देहरादून: प्रदेश के सभी शिक्षकों के लिए परीक्षा पे चर्चा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं।
निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बंदना गर्ब्याल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में सभी शिक्षकों का परीक्षा पे चर्चा पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। इस बाबत अपर निदेशकों एवं सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों (सीईओ) को निर्देशित किया गया है।

निर्देशों के अनुसार, स्कूल स्तर पर विशेष अभियान चलाकर अभिभावकों का भी पंजीकरण कराया जाएगा। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों—तीनों श्रेणियों में किसी भी स्थिति में निर्धारित लक्ष्य के न्यूनतम 60 प्रतिशत से अधिक पंजीकरण अनिवार्य किया गया है।

एससीईआरटी निदेशक ने स्पष्ट किया है कि पंजीकरण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। विभागीय स्तर पर इस पूरे अभियान की नियमित निगरानी की जाएगी, ताकि समयबद्ध तरीके से लक्ष्य पूरा किया जा सके।

Leave a Comment