लक्सर (हरिद्वार): बकाया बिजली बिलों की वसूली के दौरान कनेक्शन काटने गई ऊर्जा निगम की टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। प्रीतपुर गांव में कर्मचारियों के साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, सुल्तानपुर क्षेत्र में बिजली चोरी के एक अन्य मामले में भी उपभोक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के प्रीतपुर गांव में ऊर्जा निगम की टीम बकाया बिल न चुकाने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान करीब 5 से 6 लाख रुपये के बकायेदारों पर कार्रवाई की गई। आरोप है कि दो लाख रुपये से अधिक बकाया वाले कुछ उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटने पर आपत्ति जताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी और टीम के साथ हाथापाई की।
बिजली विभाग के जेई अश्वनी कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2 जनवरी को राजस्व वसूली के लिए गई विभागीय टीम के साथ सोनू, सचिन और उनके परिजनों ने अभद्रता की। आरोप है कि कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की गई और दोबारा गांव आने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना के बाद टीम को मौके से लौटना पड़ा।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट और धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
उधर, सुल्तानपुर क्षेत्र में बिजली चोरी का एक गंभीर मामला भी सामने आया है। अली चौक स्थित एक डेयरी में मीटर से छेड़छाड़ कर विद्युत चोरी किए जाने की पुष्टि हुई है। जांच में मीटर में शंट लगाए जाने का खुलासा हुआ, जिसके बाद विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत उपभोक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
ऊर्जा विभाग के उप खंड अधिकारी सचिन सचदेवा ने बताया कि 24 दिसंबर को संदिग्ध मीटर की सूचना पर जांच की गई थी। बाद में मीटर लैब में परीक्षण के दौरान चोरी की पुष्टि हुई। विभाग ने साफ किया है कि बिजली चोरी और बकाया वसूली को लेकर अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
