Udayprabhat
uttrakhand

पुलिस ने 1.30 किलो अवैध चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा
एसपी ने पुलिस टीम को ₹5000 नकद पुरस्कार देने की घोषणा

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी पुलिस टीम ने 1 किलो 30 ग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

गत रविवार की रात्रि को पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह तोमर के नेतृत्व में मनेरी पुलिस टीम गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सालंग गांव की ओर जाने वाले नवनिर्मित पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके कब्जे से 1 किलो 30 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान उपेन्द्र राणा निवासी ग्राम सालंग, भटवाड़ी, उत्तरकाशी, उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह चरस को जंगलों से एकत्र कर बेचने की तैयारी में था। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली मनेरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी भटवाड़ी निखिल देव चौधरी, संदीप भट्ट व काशीष भट्ट शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  कमलेश उपाध्याय ने टीम की सराहना करते हुए ₹5000 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी

Leave a Comment