देहरादून: वार्ड 24 शिवाजी मार्ग स्थित अनुसूचित बस्ती में घरों के ऊपर से गुजर रही खतरनाक बिजली की तारों को अब शिफ्ट किया जा रहा है। इस कार्य की पहल विधायक खजान दास और पार्षद विशाल कुमार के सहयोग से की गई है। वर्षों से बस्तीवासियों के सिर पर मंडरा रहा यह खतरा अब पूरी तरह टल गया है।
स्थानीय लोगों ने विधायक व पार्षद का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से यह समस्या बनी हुई थी, जिससे घरों की छतों पर बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर चिंता रहती थी। अब तारें हटने के बाद लोग निश्चिंत होकर छतों पर काम कर सकेंगे, बच्चे खेल पाएंगे और सर्दियों की धूप का आनंद ले सकेंगे। बस्ती में इस कार्य को लेकर खुशी और राहत का माहौल है।
