Udayprabhat
uttrakhand

Uttarakhand : 38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी तेज, राज्य सरकार ने GTCC को उपलब्ध करवाए हेलिकॉप्टर

Rekha Arya meeting

उत्तराखंड में जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है। खेलों की तैयारियों जारी हैं साथ ही राज्य सरकार के द्वारा व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने के लिए हेलिकॉप्टर से रफ्तार दी जाएगी। 38वें राष्ट्रिय खेलों के लिए समय की कमी और राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) के लिए छह सीटर वाले हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

साथ ही उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा, जहां राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में हेलिकॉप्टर उड़ान भरेगा। जीटीसीसी के 10 सदस्य शनिवार तक देहरादून पहुंच रहे हैं। उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। उनके सड़क मार्ग और हवाई दौरे का रूट प्लान भी तैयार है।

इस संबंध में उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह की ओर से सरकार को पत्र भेजा गया था, जिसमें जीटीसीसी के सदस्यों को राज्य अतिथि का दर्ज देने और पहाड़ी रास्तों पर लगने वाले समय को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराने की मांग की गई।

Leave a Comment