Udayprabhat
uttrakhand

उत्तराखंड में मौसम की बेरुखी, बर्फ पड़ने की संभावना कम

Uttarakhand Weather

उत्तराखंड में शुष्क मौसम के चलते पहाड़ भी बर्फ विहीन नजर आ रहे हैं। मौसम की बेरुखी के कारण इन पहाड़ों पर फिलहाल पर बर्फ पड़ने की संभावना भी कम दिखाई दे रही है। वहीं आज दोपहर में आंशिक रूप से बदला छा सकते हैं, जबकि बाकी समय तेज धूप रहने की संभावना है।

अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा। अगर मौसम इसी तरह से शुष्क बना रहा और बारिश नहीं हुई तो इस बार ठंड भी कम ही पड़ेगी। सूखी ठंड पड़ने की वजह से लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है।

हालांकि कहीं-कहीं पर आंशिक बादल छाने के चलते ठंड में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन दिन के समय चटक धूप खिलने से गर्मी हो रही है। मौसम में सर्दी और गर्मी होने की वजह से लोगों की सेहत पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

Leave a Comment