ग्रामीण विकास सचिव राधिका झा उत्तराखंड का पुतला किया दहन
सड़क की मांग को लेकर डुमक गांव के ग्रामीणों का 105 दिन भी क्रमिक धरना जारी है। ज्योर्तिमठ (लक्ष्मण सिंह नेगी) चमोली डुमक गांव के ग्रामीण अपने ही गांव में धरने पर बैठे हुए हैं इनकी मुख्य मांग है कि सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम शुरू करने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और आज धरना प्रदर्शन का 105 दिन हो गए हैं ।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास सचिव उत्तराखंड राधिका झा का पुतला दहन किया गया ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आये। अब मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का पुतला जलाया जाएगा और आंदोलन को उग्र किया जाएगा। अब आंदोलन जिला मुख्यालय भी किया जाएगा। सुमन भंडारी कहती है कि सरकार के लोग झूठ बोल रहे हैं लगातार हम लोग संघर्ष कर रहे हैं जो लोग हमारे पास सूचना लेकर भी आते हैं वह भी झूठ बोलते हैं आजादी के 75 से भी अधिक वर्ष हो गये हैं। हमें सड़क नहीं मिल पायी है। बड़ी संख्या में आज ग्रामीणों ने पंचायत भवन डुमक के प्रांगण में ग्रामीण विकास सचिव उत्तराखंड का पुतला दहन किया और जोरदार नई बाजी की।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष रायसिंह भंडारी कहते हैं कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।