Udayprabhat
uttrakhand

Uttarakhand- हेलंग- मारवाडी बाईपास निर्माण के दौरान बोल्डर गिरने से हेल्पर की मौत

देहरादून। निर्माणधीन हेलंग – मारवाडी बाईपास पर हिल कटिंग के दौरान एक्सकेवेटर मशीन पर भारी बोल्डर गिर गए। हादसे में हेल्पर की मौत हो गई है।

सोमवार को हिल कटिंग के दौरान एक्सकेवेटर मशीन पर भरकम बोल्डर गिर गए। इसमें मशीन के हेल्पर अमर सिंह (31) निवासी मुकेरिया थाना तलवाड़ा जिला होशियारपुर पंजाब गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर पर चोट लगने से घायल अमर सिंह को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रस्ते में ही उसकी मौत हो गई।

ज्योतिमठ कोतवाली प्रभारी राकेश भट्ट ने बताया कि मृतक अमर सिंह पंजाब का रहने वाला था। वह बीआरओ की कार्यदायी संस्था केसीसी बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड. में कार्यरत था। दुर्घटना के बारे में परिजनों को सूचना भेज दी गई है।

Leave a Comment