Udayprabhat
uttrakhandदेहरादून

देहरादून में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, एक हिरासत में, जेल में बंद मृतक को दो माह पहले मिली थी जमानत

देहरादून: पुरानी रंजिश में हुई मारपीट और झगड़े में एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक का शव प्रेमनगर थाना क्षेत्र के स्मिथनगर इलाके में सड़क पर मिला। पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए सोमवार को थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि मोहनपुर पॉवर हाउस से आगे स्मिथनगर की ओर जाने वाली सड़क पर एक शख्स बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रेमनगर अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि शख्स मुंह के बल सड़क पर पड़ा था। पुलिस ने उसे तुरंत आपातकालीन सेवा 108 एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल भिजवाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अरुण कुमार उर्फ डीके पुत्र तिलकराज निवासी पहाड़गंज, दिल्ली (हाल पता स्मिथनगर, प्रेमनगर) के रूप में हुई। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक का किसी बात को लेकर एक अन्य शख्स से झगड़ा हुआ था और आपसी मारपीट के दौरान वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया था। जबकि दूसरा शख्स मौके से फरार हो गया।

घटनास्थल पर मृतक की नाक से खून आने के अलावा शरीर पर किसी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि मृतक अरुण कुमार के खिलाफ वर्ष 2022 में थाना प्रेमनगर में जान से मारने के प्रयास के तहत एक मुकदमा दर्ज हुआ था और वह दो माह पहले ही जमानत पर बाहर आया था। पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया है। पूछताछ में इस संदिग्ध ने बताया कि मृतक और उसके बीच पूर्व में हुई मारपीट के कारण आपसी रंजिश चल रही थी। आज प्रेमनगर क्षेत्र में एक नाई की दुकान के पास दोनों का आमना-सामना हुआ। जिसके चलते उनके बीच फिर से झगड़ा हो गया। हिरासत में लिए गए संदिग्ध के शरीर पर ब्लेड से कई जगह चोटें पाई गई है और उसके कपड़ों पर भी खून लगा हुआ था।

एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की घटना के संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। अभी तक की जांच में हिरासत में लिए गए व्यक्ति द्वारा मृतक की हत्या किए जाने के इरादे से हमला किया जाना या किसी हथियार से हत्या किए जाने के कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए है। किन परिस्थितियों में मृतक की मृत्यु हुई इस संबंध में विस्तृत विवेचना की जा रही है।

अजय सिंह एसएसपी देहरादून ।

Leave a Comment