स्योहारा
आठ दिन पूर्व बदमाशों की गोली से घायल हुए गांव किवाड़ निवासी मुर्गी फार्म संचालक की बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।परिजनों में कोहराम मचा है।
21 फरवरी को ग्राम किवाड़ निवासी शमीम (48) पुत्र मेहंदी हसन गांव के बाहर स्थित अपने मुर्गी फार्म पर सो रहा था। इसी बीच बदमाश शमीम के सिर में गोली मार कर फरार हो गए थे। परिजनों ने उसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। आठ दिन के उपचार के बाद शमीम की मौत हो गई। शमीम की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
सीओ धामपुर सर्वम सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब शमीम की मौत हो गई है। इस मुकदमे को अब हत्या में दर्ज किया जाएगा।
previous post