Udayprabhat
उत्तर प्रदेशधर्मराज्य

किरतपुर में जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारियां तेज

किरतपुर में जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारियां तेज

किरतपुर

श्री निर्लेश्वर महादेव मंदिर पर आने वाले कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां हेतु मंदिर कमेटी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे मंदिर कि युवा टीम ने हिस्सा लिया। बैठक में आगामी त्यौहार पर होने वाले कार्यक्रमों कि तैयारीया कि गई । बैठक में युवा टीम को कार्यक्रम अनुसार जिम्मेदारी दी गई।
नगर के मुख्य बाजार में स्थित श्री निर्लेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष अतुल रस्तोगी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में युवा कार्यकारिणी ने हिस्सा लिया। बैठक मे मंदिर कमेटी के कार्यक्रम सयोजक नवनीत मित्तल व महामंत्री विजय कालरा द्वारा आगामी त्यौहार कृष्ण जन्माष्टमी जो नगर के श्री निलेश्वर महादेव मंदिर पर सोमवार के कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक बताया व कार्यक्रम अनुसार युवा टीम के सभी सदस्यों को जिम्मेदारी दे दी गई साथ मे मंगलवार को नगर के श्री देवा शंकर सरस्वती विद्या मंदिर से दुपहेर 2 बजे प्रारंभ होने वाली कृष्णा शोभायात्रा कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक बताया गया जो पूरे नगर का भ्रमण कर वापस मंदिर पर जाकर समापन होगी। जिसमें युवा टीम के सभी सदस्यों को जिम्मेदारी देते हुए बताया गया कि शोभायात्रा में सम्मिलित बैंड व सभी झांकियां में लगभग 15 फुट का फासला होना अनिवार्य है। शोभायात्रा में सम्मिलित सभी झांकियां नगर के मुख्य मार्ग व हिंदू बस्तियों में अपनी कला को प्रस्तुत करती हुई आगे बढ़ेगी।किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जायगी।शोभायात्रा पूरे नगर का ब्रमण कर अर्धरात्रि तक चलेगी। बैठक में मुख्य रूप से दिव्यम अरोड़ा,सौरव रस्तोगी,शुभम अग्रवाल,सागर माहेश्वरी,विभोर गोयल,वासु माहेश्वरी,उत्तम महेशवरी, रोहित माहेश्वरी,मयंक माहेश्वरी विकास ध्यानी,कार्तिक अग्रवाल, प्रियांशु पाल,शिखर साहनी,अभिआनन्द अग्रवाल,अनंत रस्तोगी,निकुंज रस्तोगी, सत्यम माहेश्वरी आदि युवा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment