जलीलपुर ब्लाक क्षेत्र में निराश्रित पशुओं की बाढ़
जलीलपुर
जलीलपुर एक तरफ जहां प्रदेश सरकार निराश्रित पशुओं के लिए गौशाला खुलवाकर उन पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। वहीं विकासखंड जलीलपुर के अधिकारी प्रदेश सरकार की इस योजना को पलीता लगा रहे हैं। विकासखंड जलीलपुर कार्यालय के आसपास ही आपको सैकड़ो की संख्या में घूमते हुए निराश्रित पशु देखने को मिलेंगे जिनकी वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। न जाने कब इन अधिकारियों की नींद टूटेगी और कब निराश्रित पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाया जाएगा। दत्तियाना- चांदपुर मार्ग पर आए दिन कोई ना कोई सड़क दुर्घटना इन निराश्रित पशुओं की वजह से होती रहती है। निराश्रित पशुओं की वजह से पहले भी गांव विरोपुर के ग्राम प्रधान के पिता की गाय से टकराने से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। न जाने कितने लोग अब तक इन निराश्रित पशुओं की वजह से मौत की आगोश में सो गए हैं। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के तहसील मीडिया प्रभारी मुस्तकीम अहमद का कहना है कि जलीलपुर क्षेत्र में आवारा निराश्रित पशुओं की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है। यह आवारा पशु जिस खेत में खड़ी हरी भरी फसल पर लग जाते हैं तो उस खेत को पूरा ही उजाड़ देते हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द क्षेत्र में घूम रहे इन निराश्रित आवारा पशुओं को पड़कर गौशाला भिजवाए जाने की मांग की है।