Udayprabhat
उत्तर प्रदेशराज्य

नजीबाबाद की सामीपुर नहर में डूबे शिवभक्त, लापता बिजनौर 

नजीबाबाद की सामीपुर नहर में डूबे शिवभक्त, लापता

बिजनौर

धार्मिक आस्था की आस में बरेली से घर से बाइक पर रवाना हुए 16 कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए निकला था लेकिन इसी बीच रास्ते मे तेज़ अनियंत्रित बाईक नहर के तेज पानी मे गिरने से बाइक पर सवार दो शिव भक्त पानी मे बह गए है जिनकी तलाश फ्लड पीएसी व एसडीआरएफ व निजी गोताखोर तलाश कर रहे हैं । फ़िलहाल नहर में से अभी तक न तो बाईक ही मिली है और न ही दोनों शिव भक्तों का सुराग नहीं मिल पाया है।
बिजनौर के नजीबाबाद समीपुर की नहर में बीती रात 12 बजे के आसपास बरेली से हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए 16 कावड़ियो का जत्था बाइक पर सवार होकर घर से निकला था । बाकी के शिव भक्त तो निकल गए जबकि एक बाइक पर सवार दो शिवभक्त तेज़ बाइक के अनियंत्रित होने की वजह से नहर में बह गए । रात से ही स्थानीय पुलिस व निजी गोताखोर दुबे शिव भक्तों की तलाश कर रहे है लेकिन अभी तक कोई सफलता नही मिली है । हालांकि प्रशासन ने एक कम्पनी बाढ़ पीएसी व एसडीआरएफ की टीम निजी गोताखोर नहर में तलाश करने में जुटे है।

Leave a Comment