निर्माण कार्यों में शिथिलता पर जिलाधिकारी नाराज
अपेक्षित प्रगति लाते हुए निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
बिजनौर
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा सीएमआईएस पोर्टल के अन्तर्गत कुछ कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्यों में शिथिलता बरतने पर असंतोष प्रकट करते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाएं जो अपूर्ण है उन परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाते हुए और निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें और जो पूर्ण हो चुकी हैं, उन्हें तत्काल संबंधित विभाग के हैंडओवर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की प्रगति की फीडिंग सीएमआईएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अद्यतन रखी जाए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत कार्यों को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी के समक्ष संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए पीपीटी के माध्यम से जिले में संचालित पूर्ण एवं अर्पूण एवं लंबित योजनाओं सहित अन्य संबंधित जानकारी को विस्तार से प्रस्तुत किया गया। उन्होंने प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट में पाया कि कुछ परियोजनाओं में कार्य विलंब से चल रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त कार्यों के प्रति असंवेदनशीलता, कोताही, लापरवाही बरतने वालों को सचेत करते हुए पूर्ण गुणवत्ता के अनुसार अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा योजनाओं के लंबित होना का कारण स्पष्ट नहीं किया जा रहा है एवं जिनके कार्य लंबित हैं उन सभी कार्यदायी संस्थाओं एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत करना सुनिश्चित करें ताकि अलग से उनपर चर्चा कर कार्य में प्रगति लाई जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा विकास एवं निर्माण कार्यों सड़क निर्माण, पुल निर्माण में पूर्ण परियोजनाओं की प्रगति, कृषि, सिंचाई, लोनिवि सहित अन्य विभागों की कार्याे की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जिले को प्रदेश में अग्रणी बनाए रखने के लिए अपेक्षित प्रयास करें और सभी योजनाओं एंव कार्यक्रमों को निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ क्रियान्वित करें। तदोपरान्त जिलाधिकारी श्री अग्रवाल के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा विद्युत प्रकरण एवं एनएचएआई से संबंधित प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
इस अवसर पर अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री लक्ष्मी देवी, जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव, लोक निर्माण, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।