Udayprabhat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ..

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ….

15 दिन पूर्व बंद पड़े तीन मकानो से की थी लाखो की चोरी

बिजनौर

बीती रात शेरकोट थाना अध्यक्ष धीरज सिंह अपनी टीम के साथ रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर आमजनता की सुरक्षा को लेकर गांव परमावला के पुल पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ़्तार (एफजेड) बाइक पर सवार दो बदमाश पुलिस की ओर आए और पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। जब पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो बदमाशों नें पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी । इसी बीच पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की जिसमे गोली दोनो बदमाश आरिफ पुत्र इंतजार निवासी मोहल्ला नौधा थाना नहटौर व नाजिम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी हरगांव चान्दन थाना नगीना के पैर मे लग गई। पुलिस ने घायल बदमाशों को आनन-फानन मे धामपुर सीएचसी मे भर्ती कराया। पुलिस की पूछताछ मे पता चला कि आरिफ बदमाश के ऊपर विभिन्न थानो मे दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज है और 15 दिन पूर्व आरिफ नाजिम और इनके एक साथी नौशाद ने मिलकर शेरकोट के गांव मन्धौरा मे बंद पड़े तीन मकानों मे लाखो रूप की चोरी की थी। पुलिस ने दों बदमाशों को तो गिरफ्तार कर लिय जबकि इनका एक साथी नौशाद फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है। वही पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी किए गए सफ़ेद धातु के आभूषण व 2900 रुपए नगद बरामद कर लिए है। वही 2 अवैध तमन्चे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस 315 बोर व चोरी की घटना मे इस्तेमाल की गई एफजेड मोटर साईकिल भी बरामद कर ली है ।पुलिस फरार तीसरे आरोपी नौशाद की तलाश कर रही है।

Leave a Comment