Udayprabhat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

रिटायर्ड बैंक मैनेजर को धमकाया फिर जड़े थप्पड़

बिजनौर चेयरपर्सन पुत्र का थप्पड़ कांड…….
रिटायर्ड बैंक मैनेजर को धमकाया फिर जड़े थप्पड़

उम्र का भी नही किया लिहाज, विपक्ष लगातार हमलावर

बिजनौर

बिजनौर चेयरपर्सन पुत्र द्वारा धमकी देने और बुजुर्ग दंपत्ति से मारपीट करने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है । उधर वीडियो वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया जिसके बाद समाजवादी और कांग्रेस जनप्रतिनिधियो द्वारा हल्लाबोल के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनौर चेयरपर्सन पुत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वीडियो की माने तो चेयरपर्सन पुत्र एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर पहुंचा था जहां उसने बुजुर्ग रिटायर्ड बैंक मैनेजर को पहले तो धमकियां दी और फिर जमकर थप्पड़ ही थप्पड़ बरसा दिए । सत्ता के नशे में चूर चेयरपर्सन पुत्र ने बुजुर्ग की उम्र का भी लिहाज नही किया । इतना ही नही अपने पति पर हमला होते देख उन्हे बचाने आई बुजुर्ग पत्नी को भी धक्का देते हुए चेयरपर्सन पुत्र ने जमकर अभद्रता की । बताया जाता है कि विपक्षी पार्टी (समाजवादी और कांग्रेस ) के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने इस थप्पड़ कांड की जमकर आलोचना करते हुए इसे सत्ता का नशा बताया है । उधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने भी उक्त मामले में पीड़ितो द्वारा तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत किया है। सूत्रों की माने तो यह थप्पड़ कांड की गूंज अब लखनऊ योगी तक पहुंच गई है । उधर विपक्षी इस थप्पड़ कांड पर लगातार हमलावर है ।

Leave a Comment