Udayprabhat
उत्तर प्रदेशधर्मराज्य

शेरकोट थाना प्रांरण में त्यौहारों को लेकर पूर्वी एसपी धर्म सिंह माछाॅल,सीओ , सहित थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन हुआ

शेरकोट थाना प्रांरण में त्यौहारों को लेकर पूर्वी एसपी धर्म सिंह माछाॅल,सीओ , सहित थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन हुआ

शेरकोट थाना प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जाहरवीर गोगाजी का मेला, एवं चेहल्लुम, त्योहारों को लेकर एसपी पूर्वी धर्म सिंह माछाॅल ने मीटिंग को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी त्यौहार आ रहे हैं। उसी के चलते सभी लोग अपने-अपने त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं परंपरा रीति रिवाज के हिसाब से मनाने का कार्य करेंगे। कोई भी रूट परंपरा की तरह से निकलता चला आ रहा है। वैसे ही निकल जाएगा कोई भी रूट नया नहीं होना चाहिए। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। शेरकोट थाना अध्यक्ष धीरज सिंह ने शेरकोट थाना परिसर में आए सभी को अपने-अपने त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि शेरकोट चेहल्लुम के त्यौहार आ रहे । मेरा आप लोगों से निवेदन है कि। जुलूस देखने के दौरान अधिक संख्या मकान की छतों पर नहीं चढनी चाहिए। ऐसा किये जाने पर कोई हानि हो सकती है। इसलिए मकान धारको को अपने मकान पर अधिक संख्या न चढ़वाने का कार्य न करें। इसी क्रम से अफजलगढ़ क्षेत्रा अधिकारी अंजनी कुमार ने कहा कि किसी को भी हमारी ओर से कोई परेशानी नहीं आएगी बेसरते आप लोग सही तरीके से अपना अपना त्यौहार मनाने का कार्य करें पुलिस प्रशासन सदैव आपकी सेवा में तत्व पर तैयार है। शेरकोट नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार मुरारी, ने कहा कि यह शहर आपका है इसको स्वस्थ एवं अच्छा रखने का आपका भी कर्तव्य बनता है। हम आपके शहर में अच्छी व्यवस्था साफ सफाई करने का कार्य कर रहे हैं। अगर किसी को कोई भी परेशानी है। वह आकर हमसे अपनी शिकायत बता सकता है उसकी शिकायत का तुरंत निस्तारण किया जाएगा ।मीटिंग में उपस्थित रहे भाजपा नेता कामेश्वर राजपूत, फूल सिंह सैनी, शेरकोट भाजपा उपाध्यक्ष संजीव राजपूत, सभासद राधे सैनी, प्रदीप कुमार यादव, सोनू राजपूत, एहतेशाम जैदी, ग्राम प्रधान पति रियाजुद्दीन अंसारी, व्यापार मंडल शेरकोट इस्माइल अहमद, इमरान अहमद, संभ्रात व्यक्ति आदि उपस्थित रहे। मीटिंग में पत्रकार भी उपस्थित रहे

Leave a Comment