Udayprabhat
उत्तर प्रदेशराज्य

स्योहारा में नगर पालिका द्वारा चला अतिक्रमण हटाओ अभियान का बुलडोजर

स्योहारा में नगर पालिका द्वारा चला अतिक्रमण हटाओ अभियान का बुलडोजर

नगर के मुख्य मार्ग सहित शहर के बीचों बीच कई दशकों से व्यापारियों सहित आम लोगों ने कर रखे अतिक्रमण को पालिका ने अभियान चला कर नगर को अतिक्रमण मुक्त कराया।पालिका की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण हटाने में पालिकाध्यक्ष के घर के बाहर बने स्लैब को भी तोड़ दिया गया।
बृहस्पतिवार की दोपहर तहसीलदार धामपुर पवन कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार राजकमल सिंह, अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल व हल्का लेखपाल बृजमोहन सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर भर में अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों में रोष दिखाई दिया तो वहीं कुछ लोगों ने पालिका के इस कार्य को सही बताया। अचानक हुई इस कार्यवाही से सभी दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
ठाकुरद्वारा रोड से शुरू हुए अभियान में अनेक स्थानों पर छुटपुट विरोध के बाद अतिक्रमण हटाया गया तो वहीं टीम के सब्जी मंडी के निकट पहुंचने पर व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर टीम का विरोध किया गया। उन्होंने पहले मोहल्लों से अतिक्रमण हटाए जाने की बात कही। अधिशासी अधिकारी विजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर शासन के आदेश के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। कुछ लोगों द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाने की बात कही गई है, जिनको समय दिया गया है।

Leave a Comment