हरियाणा सरकार की तर्ज पर यूपी में भी मांग….
वाल्मीकि समाज ने उपवर्गीकरण को सौंपा ज्ञापन
बिजनौर
राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए उपवर्गीयकरण के ऐतिहासिक फैसले का आभार व समर्थन प्रकट करने के संदर्भ में सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित पत्र जिलाधिकारी बिजनौर व एसडीएम सदर बिजनौर को दिया।
पत्र में कहा गया कि बिजनौर का समस्त वाल्मीकि समाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करता है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो उपवर्गीकरण का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है उस फैसले को हरियाणा सरकार की तर्ज पर यहां उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाए क्योंकि भाजपा शासित हरियाणा सरकार ने इसे लागू कर दिया है, वैसे ही अपेक्षा वाल्मीकि समाज सीएम योगी से करता है और आशा व्यक्त करता है कि इस आदेश को प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र ही पारित कर दिया जाएगा । इससे अति दलित व अति संचित समाज के लोगों का उद्धार होगा । इसके अलावा राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र दिया है। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय क्रांतिकारी वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष विशाल पारचा, सुभाष वाल्मीकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजिंदर सोढ़ी राष्ट्रीय सचिव, मनोज कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह ,सूरज वाल्मीकि, सुखवीर प्रधान, रामपाल सिन्हा, शिवम वाल्मीकि, कपिल पवार, राजन वाल्मीकि, चावला, प्रियांशु चैनवाल, आकाश महरा, गोलू प्रधान, अरुण कुमार, रंजित, दीपू घागट अभिनव, अनिल वैद, रब्बी वाल्मीकि, प्रदीप वाल्मीकि, सुनील भगत, संजय बागड़ी आदि मौजूद रहे।