Udayprabhat
उत्तर प्रदेश

हीमपुर दीपा में रही कृष्णजन्माष्टमी की रही धूम

कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ग्राम हीमपुर दीपा में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें राधा कृष्ण रूप कलाकारों सहित मासूम बच्चों ने भाग लिया। यह शोभायात्रा हीमपुर दीपा के प्राचीन शिव मंदिर से शुरू होकर बालाजी मंदिर से होते हुए, रतनपुर खुर्द में प्रवेश कर वापस प्राचीन शिव मंदिर हीमपुर दीपा पर संपन्न हुई । इस झांकी में बाल स्वरूप बने राधा कृष्ण लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे । इस अवसर पर हीमपुर दीपा सहित रतनपुर खुर्द में भी हीमपुर दीपा पुलिस का सुरक्षा को लेकर पूर्ण रूप से इंतजाम रहा । शोभा यात्र को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए सौरभ शर्मा, गोलू राठी, विकास शर्मा, आकाश शर्मा, सोहनलाल शर्मा, हार्दिक बंसल, दीपू चिकारा, सोरन लांबा, पवन चौधरी आदि कृष्ण भक्तो का भरपूर सहयोग रहा ।

Leave a Comment