Udayprabhat
उत्तर प्रदेशराज्य

7 से 11 अगस्त तक स्वच्छ पाठशाला 2.0 आयोजित

7 से 11 अगस्त तक स्वच्छ पाठशाला 2.0 आयोजित

किरतपुर

स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के अंतर्गत स्वच्छ सारथी क्लब में 07 से 11 अगस्त तक स्वच्छ पाठशाला 2.0 के तहत शुक्रवार को नगर पालिका परिषद किरतपुर द्वारा मुस्लिम इण्टर कॉलेज किरतपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कॉलेज प्रधानाचार्य मास्टर मज़हर नामी व संचालन पालिका प्रधान लिपिक हसन मुस्तफ़ा द्वारा किया गया। स्वच्छ जागरूकता अभियान के तहत प्रधान लिपिक हसन मुस्तफ़ा द्वारा छात्रों को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करायी गयी। तथा कार्यक्रम में काकोरी ट्रैन एक्शन शताब्दी का महाउत्सव भी मनाया गया। काकोरी शताब्दी के सम्बन्ध में कॉलेज के इतिहास के प्रवक्ता मास्टर मोहतशिम द्वारा विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए बताया गया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रान्तिकारियो द्वारा ब्रिटिश राज के विरुद्ध भयंकर युद्ध छेड़ने की इच्छा से हथियार खरीदने के लिये ब्रिटिश सरकार का ही खजाना लूट लेने की एक ऐतिहासिक घटना थी, जिसको हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के सदस्यों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया था। जिसमें क्रान्तिकारी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खाँ, चन्द्रशेखर आज़ाद व अन्य क्रांतिकारी शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पालिका लेखाकार सुरेन्द्र सिंह, कर निरीक्षक ज्ञानेश्वरानन्द, सफाई नायक सुंदर सिंह, मुस्तकीम, मास्टर नौशाद अख्तर तथा पालिका व कॉलेज स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment