पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन एथलीट से उम्मीदें काफी ज्यादा है। दूसरे दिन मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जिताकर भारत के मेडल का खाता खोला। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता। अब तीसरे दिन एक बार फिर से शूटिंग में भारत को मेडल की आस है। तीसरे दिन रमिता जिंदल और अर्जुल बाबूता पर हर किसी की नजरें रहने वाली है।
पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो चुकी है। खेलों के महाकुंभ के दूसरे दिन भारत ने मेडल का खाता खोला।मनु भाकर ने शूटिंग में देश को पहला मेडल ब्रॉन्ज के रूप में जिताया और वह शूटिंग में ओलंपिक पहला मेडल जीतने वाली भारतीय महिला शूटर बनीं। उनके इस प्रदर्शन के बाद आज तीसरे दिन के खेल में एथलीट से भारत को और मेडल की आस है। आज रमिता जिंदल और अर्जुल बाबूता पर हर किसी की नजरें टिकी रहेंगी, क्योंकि ये महिला और पुरुष 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल खेलेंगे। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के ग्रुप स्टेज मैच के साथ भारत तीसरे दिन का आगाज करेगा। इसके अलावा टेनिस में रोहना बोपन्ना और मेंस हॉकी टीम भी एक्शन में होगी। भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम आज शाम क्वार्टर फाइनल मैच खेलने उतरेगी।
भारतीय मेंस हॉकी टीम अर्जेंटीना के खिलाफ शाम 4 बजकर 15 मिनट से मैच खेलेगी। अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था। भारतीय पुरुष आर्चरी टीम, जिसमें धीरज बोप्पादेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा ले रहे है। उनकी नजरें पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल की कमी को खत्म करने पर होगी। पेरिस ओलंपिक मेंस आर्चरी टीम का क्वाटरफाइनल मैच खेला जाना है। भारत को शूटिंग में रविवार को मनु भाकर ने कांस्य पदक जिताया और इस तरह पेरिस ओलंपिक में भारत ने मेडल का खाता खोला।
तीसरे दिन भारत को शूटिंग इवेंट से फिर से मेडल की उम्मीद है। निशानेबाज रमिता जिंदल विमेंस 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मैच खेलेगी। वहीं, अर्जुन बाबुता मेंस 10 मीटर एयर राइफल फाइनल मैच खेलने उतरेंगे।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज भारतीय समयानुसार शाम 4:15 बजे से अर्जेंटीना से भिड़ेगी। भारतीय टीम ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को कड़े संघर्ष के बाद मात दी थी। टीम इंडिया की कोशिश अर्जेंटीना के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने की रहेगी। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने जीत के साथ आगाज किया था। उन्होंने ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराया था, लेकिन इसके बावजूद लक्ष्य को दोबारा मैच खेलना पड़ा, क्योंकि इंजरी के चलते केविन कॉर्डन ने पेरिस ओलंपिक 2024 से अपना नाम वापस ले लिया। इस वजह से लक्ष्य ने कॉर्डन के खिलाफ जो मैच जीता था, अब उसे नहीं माना जाएगा और उन्हें दोबारा मैच खेलना पड़ेगा।ओलंपिकके नियम कुछ इस तरह हैं कि अगर कोई प्लेयर इंजरी की वजह से एकाध मैच खेलकर बाहर होता है तो फिर उसके साथ जिन प्लेयर्स का मैच हुआ है, उसे नहीं माना जाएगा।
29 जुलाई को शूटिंग से भारत को पदक की उम्मीदें
पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल (जर्मनी) – 12PM
महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (जापान) – 12:50 PM
पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (बेल्जियम) – 5:30 PM
तीसरे दिन पेरिस ओलंपिक में भारत को ज्यादा पदक की आस
पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारत को ज्यादा पदक की उम्मीद है। भारत को तीसरे दिन भी शूटिंग में पदक मिल सकता है, क्योंकि आज शूटिंग में पुरुष और महिला 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल मैच है। रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता से इस फाइनल में सही निशाना लगाने की उम्मीदें है। वहीं, आर्चरी में भी भारत की मेंस टीम मेडल जीतने के इरादे से उतरेगी।