Udayprabhat
देशराज्य

गुरुवार को, सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली. चांदी के भाव मे मामूली तेजी

सोने के भाव में जबरदस्त गिरावट, चांदी के नखरे भी हुए कम,

सोने चांदी के दाम में गिरावट देखी गई है 15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस यानि गुरुवार को, सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली. चांदी के भाव मे मामूली तेजी देखी गयी है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने की 10 ग्राम की कीमत 71,650 रुपये पर पहुंच गई है. मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव क्रमश: 71,500 , 71510 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. चांदी की कीमत भी बढ़कर 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.बजट के बाद इतना घटा दाम
सोना और चांदी के भाव में बजट के बाद तेज गिरावट देखने को मिली थी. बजट में सोने पर कस्‍टम ड्यूटी को लेकर फैसले के बाद सोने-चांदी के भाव 4000 रुपये तक घटे थे.  उसके बाद इन धातुओं के रेट में बढ़ोतरी हुई थी. कैलकुलेशन के आधार पर बजट के बाद सोना 3012 रुपये प्रति 10 ग्राम घटा है. वहीं चांदी का भाव बजट के बाद 8629 रुपये किलो कम हुआ है.
भारतीय सर्राफा बाजार में 14 अगस्त, 2024 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज हुई थी. सोना अब 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार था तो वहीं, चांदी का भाव 80 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक था. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 70457 रुपये थी. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 80740 रुपये थी.

Leave a Comment