विराट कोहली के पूर्व साथी ने आरसीबी स्टार को फ्रेंचाइजी छोड़ने की सलाह दी है। पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि विराट कोहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के हकदार हैं और उन्हें टीम बदलने की जरुरत है। पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स कोहली के लिए अगली टीम हो सकती है। पूर्व क्रिकेटर ने यह निराशा आरसीबी के एलिमिनेटर मैच से बाहर होने के बाद जाहिर की। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कहा कि विराट कोहली को आरसीबी छोड़ने की जरुरत है क्योंकि वो आईपीएल खिताब जीतने के हकदार हैं। आरसीबी की एलिमिनेटर मैच में हार पर पीटरसन ने निराशा जाहिर करते हुए यह विचार रखे। पीटरसन का मानना है कि विराट कोहली अकेले ही फ्रेंचाइजी का भार उठाकर चल रहे हैं और मौजूदा सीजन में भी उन्होंने 700 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन खिताब का सपना फिर अधूरा रह गया।
17 सीजन बीत गए, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहली बार ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। आरसीबी को बुधवार को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 4 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। इस हार के साथ आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई।