तीन नौजवान कर रहे हैं साइकिल से यात्रा चारों धाम श्री राम जन्मभूमि राम मंदिर अयोध्या और पंच केदार की यात्रा साइकिल से कर रहे हैं कल पंच केदार के कल्पेश्वर पहुंचे हिमालय को देखकर हैं अभी भूत। जोशीमठ लक्ष्मण सिंह नेगी चमोली इन दोनों युवा ने साइकिल यात्रा कोलकाता सुंदरबन से शुरू की थी जिसमें देवाशीष, कृष्णा, और सिलीगुड़ी के कल्याण राय हैं कल्याण राय ने सिलीगुड़ी से यात्रा शुरू की है और उनकी यात्रा लगभग 2200 किलोमीटर पूरी हो गयी हैऔर राम जन्मभूमि अयोध्या राम मंदिर दूसरी तरफ नॉर्थ ईस्ट के असम से एक युवा साइकिल से राम मंदिर की यात्रा करते हुए हिमालय की ओर सेआये हैं तीनों की मुलाकात राम मंदिर अयोध्या में हुई और कल कल्पेश्वर पंचम केदार में साइकिल से यात्रा कर पहुंचे हैं उन्होंने बताया कि लगभग 1700 किलोमीटर से भी अधिक की यात्रा हो गई है और पंच केदार यात्रा करने के बाद अन्य स्थानों में हुए हिमालय के दर्शन करेंगे वह कहते हैं की प्रकृति का जो सुंदर नजारा है हिमालय में दिखता है वह अन्य कहीं नहीं दिखता है हिमालय को देखकर हम अभिभूत हैं उन्हें यह मालूम नहीं है कि पंच केदार के चार मंदिरों में पैदल यात्रा करनी पड़ती है उन्होंने बताया कि पैदल पगडंडियों में ही साइकिल ले जायी जाएगी और पूरे हिमालय क्षेत्र का दर्शन किया जाएगा। यदि जज्बा और संघर्ष करने की इच्छा शक्ति हो तो मंजिल मिल जाती है उनके इस विजन के साथ पर्यावरण संरक्षण और धरती के संरक्षण के लिए संकल्प लिए हुए हैं 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर सलना गांव के नीचे सड़क पर चलते-चलते एक मुलाकात हुई और उन्होंने अपने यात्रा का उद्देश्य बताएं यदि आप मंजिल की ओर चलते हैं दोस्त बन जाते हैं और व्यवस्थाएं भी बन जाती हैं आप निकले और आगे बढ़े बहुत से रास्ते मिलेंगे आपको तय करना है आप कहां जाएंगे
सलाम ऐसे नौजवानों को जो कठिन परिश्रम करके हिमालय की यात्रा कर रहे हैं साइकिलिंग के माध्यम से यात्रा कर हिमालय का दर्शन कर रहे हैं।