Udayprabhat
दुनियादेशराजनीतिराज्य

प्रधानमंत्री मोदी कीव में सात घंटे बिताएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कीव पहुंचे। रेल फोर्स वन ट्रेन से सफर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी कीव पहुंचे। उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से भी बात की।  प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ 7 घंटे की कीव में रहेंगे। जल्द ही पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध पर दोनों नेता प्रमुखता से बात करने वाले हैं।

सोवियत यूनियन के टूटने के बाद यानी साल 1991 के बाद पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने यूक्रेन का दौरा किया है।
जल्द ही पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध पर दोनों नेता प्रमुखता से बात करने वाले हैं। 30 से अधिक वर्षों में यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने यह भी खुलासा किया कि प्रधानमंत्री मोदी कीव में सात घंटे बिताएंगे। फिलहाल इस समय पीएम मोदी पोलैंड में है।

Leave a Comment