पुष्पा देवी ने संभाला हीमपुर दीपा थाने का चार्ज
क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था ही प्राथमिकता
हीमपुर दीपा थाना अध्यक्ष अन्नू कुमारी का स्थानांतरण पुलिस लाइन और पुलिस लाइन से उन्हे हल्दौर थाने की अम्हेडा चौकी का इंचार्ज बनाया गया है । वहीं अब हीमपुर दीपा थाने का कार्यभार प्रभारी निरीक्षक पुष्पा देवी को सौंपा गया है । हीमपुर दीपा थाने का चार्ज संभालने वाली पुष्पा देवी दूसरी महिला पुलिसकर्मी है । पुष्पा देवी ने उदय प्रभात जिला प्रभारी परीक्षित गुप्ता से वार्ता में बताया कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता होगी । थाना प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियो पर भी अंकुश लगाने की बात कही । हालांकि कुछ हल्का सिपाहियो की संदिग्ध भूमिका पर उन्होंने कुछ कहना उचित नहीं समझा ।