डीआईजी द्वारा एसपी ऑफिस का वार्षिक निरीक्षण
डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज सिंह आज बिजनौर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई, जनसुनवाई आंख्या सहित रजिस्टरों का बिंदुवार अवलोकन किया। निरीक्षण में कोई कमी न पाए जाने पर डीआईजी मुनिराज सिंह ने संतोष व्यक्त किया। डीआईजी ने मीडिया को बताया कि निरीक्षण के दौरान शत प्रतिशत सभी चीजे सही पाई गई है। सभी रजिस्टर अप टूडेट है। साफ सफाई बहुत अच्छी पाई गई है। जन सुनवाई में भी बिजनौर जनपद अव्वल पर है। सब कुछ सही पाए जाने पर डीआईजी ने प्रसन्नता जाहिर की है।