बरकातपुर शुगर मिल में आग से करोड़ो का नुकसान
विद्युत तारो में शार्ट सर्किट से हुआ हादसा, कोई जनहानि नही
बिजनौर जनपद के नांगल थाने के बरकतपुर गांव में स्थित उत्तम शुगर मिल में रात शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक से आग लग गई, आग इतनी भयंकर थी कि करोड़ों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्तम शुगर मिल बरकतपुर के जीएम नरपत सिंह बताया कि रात बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से नीचे पड़ी खोई ( गन्ने का चूरा ) में अचानक से आग लग गई। आज इतनी भयंकर लगी की करोड़ों रुपए का नुकसान अभी तक उत्तम शुगर मिल को हो चुका है। उन्होंने बताया कि शुगर मिल में लगे फायर सिस्टम ने आग को बुझाने में काफी मदद की । वही जैसे ही आग लगने की सूचना जीएम को मिली तभी शुगर चीनी मिल के जीएम ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के तकरीबन डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई । बता दें कि बिजनौर जिले की उत्तम शुगर मिल चीनी के साथ-साथ एथेनॉल भी बनती है, यदि आग एथेनॉल प्लांट तक पहुंच जाती तो बड़ा ब्लास्ट हो जाता और हादसे का स्वरूप क्या होता कल्पना करने से भी रूह कांप जाती है।