सर्विलेंस टीम द्वारा 137 फोन बरामद
बिजनौर
तीन महीनों में अलग अलग स्थानों से चोरी हुए सर्विलेंस सेल टीम द्वारा 137 चोरी हुए फोन बरामद किए गए है । एसपी ने सभी फोन उनके स्वामियों के सुपुर्द किए है । चोरी हुए फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल गए । एसपी की वजह से मायूस चहरों पर फिर से मुस्कान आ गई