दो बाईको की टक्कर में एक युवक की मौत।
बिजनौर
बुधवार रात्रि 10 बजे अब्बास (20) पुत्र अबरार की मौत हो गई। वह अपनी बाइक से दूध लेने के लिए गया हुआ था। ठाकुरद्वारा मार्ग पर नगर पालिका के पास किसी व्यक्ति से खड़ा होकर बात करने लगा तभी दूसरी ओर से आ रही तेज गति बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसमें अब्बास दूर जाकर गिर गया। अब्बास के सिर में गंभीर चोट आने पर परिजनों ने उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर अब्बास की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर जाते समय रास्ते में अब्बास की मौत हो गई । प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसके चलते पंचनामा भरकर परिजनों को शव सौप दिया गया है।