Udayprabhat
accidentBreaking Newsउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा रेल होने से टल गया

रेलवे ब्रेकिंग। अब इस एक्सप्रेस ट्रेन के 20 से अधिक कोच पटरी से उतरे, ये ट्रेनें हुईं रद्द और इनका बदल गया रूट, हेल्प लाइन नम्बर जारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा रेल होने से टल गया. बनारस से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे कानपुर-भरतपुर रेल खंड में पटरी से उतर गए. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.यह घटना तब हुई जब ट्रेन कानपुर से झांसी के लिए रवाना हुई थी. सूचना पर रेलवे के जवान मौके पर पहुंच गए और राहत और बचाव के कार्य में जुट गए. घटना के बाद कई गाड़ियों के रूट बदल दिए गए हैं. रेल प्रशासन ने इमरजेंसी नंबर के साथ-साथ ट्रेनों के रूट की भी जानकारी दी है.

रेलवे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 19168 साबरमती एक्सप्रेस (बनारस से अहमदाबाद जाने वाली) का झांसी मंडल में आने वाले कानपुर-भीमसेन के गोविंदपुरी स्टेशन के पास तड़के सुबह 2:30 बजे बेपटरी हो गई.रेलवे ने बताया कि इसमें किसी भी प्रकार जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है और ना ही किसी के घायल होने की सूचना है. वहीं, घटना के बाद ड्राइवर ने बताया कि अचानक बड़ा (बोल्डर) पत्थर इंजन से टकरा गया, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड (आगे वाला हिस्सा) बुरी तरह से डैमेज हो गया.

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए हैं. यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है. वहीं, रेलवे के सीनियर दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए है. अधिकारी नियंत्रण कार्यालय से घटना का ब्यौरा ले रहे हैं. दुर्घटना स्थल पर रिलीफ ट्रेन पहुंचने वाली है.वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी-अमदावाद) का इंजन आज तड़के 2:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी चीन से टकराकर पटरी से उतर गया. तेजी से टकराने के निशान देखे गए हैं.

साक्ष्य सुरक्षित हैं. आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस भी इस पर काम कर रहे हैं. यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है. यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है.’रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर-

प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर 054422200097
इटावा 7525001249
टुंडला 7392959702
अहमदाबाद 07922113977
बनारस सिटी 8303994411
गोरखपुर 0551-2208088
हादसे की वजह से जिन ट्रेन को रद्द किया गया है और जिनके रूट को बदले गए हैं-

रद्द ट्रेनें-

(1) 01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ)
(2) 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन)
(3) 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर)
(4) 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी)
(5) 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा)
(6) 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड)जिन ट्रेनों को रूट बदले गए हैं-

(1) 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झांसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी
(2) 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी
(3) 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी

Leave a Comment