कोटद्वार। गढ़वाल सर्वोदय मंडल की एक बैठक एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल शिब्बू नगर कोटद्वार में आयोजित हुई।जिसमें 11 सितम्बर 2024 को भूदान आंदोलन के प्रणेता भारतरत्न आचार्य विनोवा भावे की 129 वीं जयंती हलदुखाता में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही गांधीवादी वयोवृद्ध सूर्यनारायण पांडेय को “अचार्य विनोवा भावे स्मृति सम्मान – 2024” से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। सभा को संबोधित करते हुए प्रोफेसर बी.सी. शाह ने कहा कि महात्मा गांधी ने एक ऐसे भारत की कल्पना की थी जहाँ आपसी भाईचारा, सर्वधर्म समभाव, सहकारिता, ग्रामीण जीवन पद्दति, कुटीर उद्योग पनपे व स्वावलंबन का विकास हो। उन्होंने कहा कि गांधी विचार आज भी सर्वाधिक प्रासंगिक हैं । सभा की अध्यक्षता गढ़वाल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष डॉ० सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरुष’ ने एवं संचालन डॉ० गीता रावत शाह ने किया।इस अवसर पर सभा में मयंक कोठारी, कर्नल बिमला रावत सेनि., डॉ० बी.सी. शाह, विनय किशोर रावत, मंजू रावत,नेत्र सिंह रावत व दीपक कुकरेती आदि मौजूद रहे।