Udayprabhat
Breaking News

घर मे घुसी पुलिस तो महिला की हार्ट अटैक से मौत मृतका को धक्का देने सहित मारपीट का करने का पुलिस पर आरोप

थाना किरतपुर के ग्राम खटाई में अवैध मीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम को अचानक घर मे देख जहां ग्रह स्वामिनी की हृदयगति रुकने से मौत हो गई वहीं पुलिस को भी उक्त घर से कुछ भी संदिग्ध हाथ नही आया, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।प्राप्त जानकरी के अनुसार किरतपुर थाना क्षेत्र में डायल 112 को मुखबिर द्वारा ग्राम खटाई निवासी रजिया के घर मे अवैध मीट मिलने की सूचना मिली । जिसके बाद करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी रजिया के घर मे दाखिल हो गए । बताया जाता है कि उस समय घर पर कोई भी पुरुष मौजूद नही था । हालाँकि पुलिस ने चैकिंग तो उन्हें कुछ हाथ नही आया । आरोप है कि पुलिस ने गृहस्वामिनी रजिया को न केवल धक्का दिया बल्कि मारपीट भी की । जिससे हार्ट अटैक आने से रजिया की मौत हो गई । उधर जंगल से लौटे रजिया के पुत्र ने जब यह सारा नजारा देखा तो उसने ग्रामीणों संग किरतपुर थाने पहुंचकर उक्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।

Leave a Comment