बिजनौर कोतवाली शहर पुलिस ने मोहल्ला बुखारा के एक मकान से एक दर्जन से भी अधिक जुआरियो को गिरफ्तार किया है । जिनके कब्जे से पुलिस ने एक कार, 4 आधार कार्ड व कुल 62,200 रुपये बरामद किए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बुखारा में एक मकान में जुआ खेलते समय राजीव मेहरा पुत्र राकेश किशोर मेहरा निवासी सम्भा बाजार बिजनौर, तस्लीम पुत्र म० शरीफ निवासी नगीना, नितिन पुत्र समरपाल हीमपुर दीपा, सारिक पुत्र सुल्तान निवासी मो० बगलान नगीना, विक्की पुत्र रामसिंह जीवासी धनौरा अमरोहा, जान मोहम्मद पुत्र भूरे खाँ चुचेला कलां, अनीस अहमद पुत्र हनीफ निवासी स्याऊ, शकील पुत्र मौ० यूसुफ निवासी काजी यादगान चाँदपुर,… सत्यपाल पुत्र डब्बू निवासी काजी जादगान चांदपुर, मौ० हफीज पुत्र यामीन निवासी काजीजादगान चांदपुर, इरसाद पुत्र अय्यूब निवासी कस्ती सराय नगीना, असलम पुत्र अली निवासी बछरायूं, पंकज पुत्र राकेश निवासी रामलीला ग्राउंड बिजनौर सहित कुल 13 लोगो को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक कार, 10 मोबाइल फोन, 4 आधार कार्ड और 62,200 रुपये भी बरामद किये गए । उधर जहां पुलिस ने सभी आरोपियों का संबंधित धाराओ में चालान कर दिया है वहीं अब पुलिस की भी घोषखोरी की ऑडियो। जमकर वायरल हो रही है।
बिजनौर पुलिस पर ही जुआ खिलाने का आरोप
दरअसल जुए की खाईबाड़ी करने वाले एक जुआरी ने बिजनौर कोतवाली शहर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। जिसमे उसने कुछ पुलिसकर्मियों पर 4 लाख रुपये लेकर जमकर सट्टा खिलाने की परमिशन देने का आरोप लगाया है। । जिसके संबंध में एक जुआरी की विशाल नाम के एक सिपाही से वार्ता करते हुए 4 लाख लेने के वावजूद भी छापा मारने के संबंध में ऑडियो तेजी से वायरल हो रही है । हालाँकि अभी तक आलाधिकारियों की ओर से इस वायरल ऑडियो पर उक्त कांड में संलिप्त किसी भी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई देखनें को नही मिली है ।