Udayprabhat
Breaking Newsउत्तर प्रदेश

शिव मन्दिर मुरलीवाला में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

अफ़जलगढ़ थाना क्षेत्र के शिव मन्दिर , मुरलीवाला में भगवान विष्णु के दशावतारों में से आठवें अवतार श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भक्तिभाव एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । मन्दिर की साफ-सफाई कर रंग बिरंगी इलेक्ट्रिक झालरों, बल्ब एवं झण्डियों आदि द्वारा सजाया गया । भगवान श्रीकृष्ण एवं अन्य देवताओं की प्रतिमाओं को गंगा यमुना के पवित्र जल, दूध,दही, गौघृत एवं शहद आदि से विधान पूर्वक अभिषेतित कर स्वच्छ परिधान पहनाये गये । महिलाओं ने अपने बच्चों को राधारानी एवं नटखट कान्हा के प्रतिरूप में पीताम्बर परिधान, मुकुट, माला आदि पहनाकर सजाया । राधा एवं कृष्ण के बाल स्वरूप की वेश-भूषा में अपने बच्चों को देखकर माताऐं प्रफुल्लित हुईं । मन्दिर परिसर में भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया । बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण, राधा रानी, हलधर बलराम, सुदामा, माता यशोदा, नंदबाबा एवं वासुदेव का स्वरूप धारण कर डीजे साउंड एवं ढोल बाजे के साथ आकर्षक झांकिया निकाली गई तथा झांकी पथ पर शिव मन्दिर कमेटी के सौजन्य से प्रसाद वितरण किया गया । कार्यक्रम की व्यवस्था में मुख्य रूप से शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष चौ.संजय राणा, मंत्री चौ. बलराम राठी, आदर्श सिंह, हरेन्द्र सिंह, सोनू यादव, मोहन यादव, आशुतोष यादव, विजय यादव, प्रेम सिंह राठी, सुभाष चंद्र, ओमप्रकाश धनखड, अनिल फोगाट, ट्विंकल कलकल, विजेन्द्र सिंह कलकल, सोनवीर धनखड, क्रांति देवी, बाला देवी, शशि चौधरी, प्रियंका सिंह, राधा देवी, सुशीला यादव, अनिता यादव, सत्येंद्र देवी एवं मनजीत कौर आदि मौजूद रहे। देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में सभी ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।

Leave a Comment