Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandweatherराज्य

हल्द्वानी: मंगलवार को फिर ट्रैफिक डायवर्ट

हल्द्वानी:(बड़ी खबर) मंगलवार को फिर ट्रैफिक डायवर्ट, दिनांक 30.07.2024 को कुमाऊं मण्डल विकास निगम काठगोदाम के सामने विकास कार्य में बाधक एक वृक्ष कंजू के कटान कार्य के दौरान यातायात डायवर्जन प्लाननोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 30.07.2024 को प्रातः 10:00 बजे से 16:00 बजे तक लागू रहेगा।

1- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहे से डायवर्ट होकर गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

2- शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन शनि बाजार से गोला रोड, सिंधी चौराहा, एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा से ताज चौराहा होते हुए गोलाबाईपास, तिकोनिया चौराहे से राजपुरा होते हुए ताज चौराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

3- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन गन्ना सैन्टर से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहे से गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

4- बरेली रोड से अपने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

5- रोडवजे/केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त रोडवेज/केमू की बसें ताज चौराहे से गोलापुल होते हुए गोला बाईपास रोड को प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

6- कॉलटैक्स तिराहे से नारीमन तिराहे तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

Leave a Comment