Udayprabhat
Breaking Newsखेलदेश

दीप्ति शर्मा का ऐतिहासिक कारनामा, महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बनीं गेंदबाज

तिरुवनंतपुरम: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया है। मंगलवार, 30 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में दीप्ति ने अपना 152वां विकेट हासिल करते हुए महिला टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का गौरव प्राप्त किया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 151 विकेट दर्ज थे।

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दीप्ति शर्मा अब विकेटों की सूची में शीर्ष पर पहुंच चुकी हैं। वहीं पाकिस्तान की निदा डार 152 पारियों में 144 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। दीप्ति की यह उपलब्धि भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक और ऐतिहासिक क्षण बन गई है।

महिला टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज

152 विकेट – दीप्ति शर्मा (भारत)

151 विकेट – मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया)

144 विकेट – निदा डार (पाकिस्तान)

144 विकेट – हेनरीट इशिमवे (रवांडा)

142 विकेट- सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)

इंटरनेशनल क्रिकेट में भी टॉप-3 में दीप्ति

अगर महिला क्रिकेट में कुल इंटरनेशनल विकेटों की बात करें तो दीप्ति शर्मा अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। उनके नाम अब 334 इंटरनेशनल विकेट हो चुके हैं। इस सूची में भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी 355 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि इंग्लैंड की कैथरीन साइवर ब्रंट 335 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

ऑलराउंड प्रदर्शन से बनाई अलग पहचान

28 वर्षीय दीप्ति शर्मा इससे पहले पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में टी20 इंटरनेशनल में 1,000 रन और 150 विकेट पूरे करने वाली पहली खिलाड़ी बन चुकी हैं। वह इस समय ICC महिला T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में भी नंबर-1 स्थान पर हैं। दीप्ति ने भारत के लिए अब तक 133 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

महिला विश्व कप 2025 में भी दीप्ति का प्रदर्शन शानदार रहा था, जहां उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था। उसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने घरेलू मैदान पर पहला महिला विश्व कप खिताब जीतकर इतिहास रचा था।

भारत ने 5-0 से जीती सीरीज

श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में भारतीय महिला टीम ने 175 रनों का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए मुकाबला 15 रनों से अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया। दीप्ति शर्मा ने इस मैच में चार ओवर में 28 रन देकर एक अहम विकेट भी झटका।

टी20 के अलावा दीप्ति शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 20 और वनडे इंटरनेशनल में 162 विकेट दर्ज हैं, जो उनकी निरंतरता और ऑलराउंड क्षमता को दर्शाता है।

WPL में भी रिकॉर्डतोड़ बोली

दीप्ति शर्मा का जलवा विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में भी देखने को मिला। हालिया नीलामी में UP वॉरियर्स ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। यह WPL इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी बोली रही, जिसने दीप्ति की लोकप्रियता और क्रिकेटिंग काबिलियत को एक बार फिर साबित कर दिया।

Leave a Comment