भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया।
जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार नाबाद 127 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 167 रनों की साझेदारी ने भारत को जीत दिलाई।
Women’s World Cup 2025: भारत ने गुरुवार को खेले गए महिला वनडे विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना अब दक्षिण अफ्रीका से होगा।
डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने 339 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.3 ओवर में 5 विकेट पर 341 रन बनाकर जीत दर्ज की — यह महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा।

भारत की जीत की नायिका बनीं जेमिमा रोड्रिग्स, जिन्होंने 134 गेंदों पर नाबाद 127 रन की पारी खेली। उनके साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर (89 रन, 88 गेंद) ने तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की।
दीप्ति शर्मा (24 रन, 17 गेंद) और ऋचा घोष (26 रन, 16 गेंद) ने तेजतर्रार पारियों से टीम को जीत के करीब पहुंचाया, जबकि अमनजोत कौर (15) ने विजयी चौका जड़कर मैच समाप्त किया।
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। शुरुआती झटकों के बाद फीबी लिचफील्ड (119), एलीस पेरी (77) और ऐशले गार्डनर (63) ने शानदार पारियां खेलीं, जिससे टीम 49.5 ओवर में 338 रन तक पहुंची। भारत की फील्डिंग कमजोर रही, लेकिन बल्लेबाजों ने कमियों को ढक दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गार्थ और एनाबेल सदरलैंड ने दो-दो विकेट झटके, मगर भारतीय बल्लेबाज़ों के सामने वे टिक नहीं पाईं।
अब भारत का मुकाबला रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा — जहां टीम इंडिया पहली बार विश्व कप खिताब जीतने की दहलीज पर है।

AUSW 338 (49.5 ओवर)
INDW 341/5 (48.3 ओवर)

