भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 5वें टी20 मैच में 15 रनों से हराकर सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली.
तिरुवनंतपुरम: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साल 2025 का समापन शानदार जीत के साथ करते हुए श्रीलंका के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 15 रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवरों में 175 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम संघर्ष के बावजूद 160 रन ही बना सकी और भारत ने मैच अपने नाम कर लिया।

इस क्लीन स्वीप के साथ भारतीय महिला टीम ने द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में तीसरी बार 5-0 से जीत हासिल की है। इससे पहले भारत ने 2019 में वेस्टइंडीज और 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं श्रीलंका महिला टीम के लिए यह पहला मौका है जब उसे किसी टी20 सीरीज में 5-0 से हार का सामना करना पड़ा।
हरमनप्रीत कौर बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिताली राज के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा (12-12 बार) प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। इस सूची में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना 8-8 अवॉर्ड के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज

सीरीज में निरंतर शानदार प्रदर्शन करने वाली सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इसके साथ ही शेफाली टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार यह अवॉर्ड जीतने वाली भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई हैं। अब तक मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा तीन-तीन बार यह सम्मान हासिल कर चुकी हैं।

