Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेश

उद्योगपति मुकेश अंबानी पहुंचे बदरीनाथ धाम, BKTC पदाधिकारियों ने किया स्वागत

चमोली:  रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे और मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष बदरीनाथ और केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की संख्या में आशातीत वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ के कपाट 23 अक्टूबर और बदरीनाथ के 25 नवंबर को बंद होंगे। इस वर्ष अब तक 29 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दोनों धामों के दर्शन किए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है।

हेमंत द्विवेदी ने यात्रियों से कहा कि बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना है और तीर्थयात्रियों के लिए उचित सुरक्षा व सुविधा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस अवसर पर श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शनों का लाभ अवश्य लें।

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: 30 अप्रैल 2025 को गंगोत्री धाम के कपाट खुले. जिसके बाद से अबतक 7 लाख से अधिक श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन कर चुके हैं.

यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: यमुनोत्री धाम के कपाट भी 30 अप्रैल को खुले थे. अभीतक 6 लाख से अधिक श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं.

जानिये कब बंद होंगे चारधाम के कपाट: इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट मंगलवार 25 नवंबर दोपहर 2:56 बजे शुभ मुहूर्त पर बंद होंगे. 23 अक्टूबर भैया दूज के पर्व पर शुभ लगनानुसार बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. वहीं गंगोत्री धाम के कपाट 6 माह शीतकाल के लिए 22 अक्टूबर को अन्नकूट पर्व पर अभिजीत मूहूर्त में पूर्वाहन 11 बजकर 36 मिनट पर विधिविधान से बंद कर दिए जाएंगे.

Leave a Comment