आईपीएल 2025 को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। सभी 10 फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। गुरुवार को इसका एलान हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें फ्रेंचाइजी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल शामिल हैं। आरसीबी ने विराट को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं, रजत को 11 करोड़ रुपये और यश को पांच करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। कोहली अगले सीजन कप्तानी कर सकते हैं। वहीं, फ्रेंचाइजी अब मेगा ऑक्शन में अच्छे गेंदबाजों को टारगेट करेगी। इनके पास नीलामी में तीन राइट टू मैच कार्ड होंगे।
21 करोड़ में रिटेन के होने के साथ ही विराट आईपीएल में 20 करोड़ से ज्यादा रुपये की सैलरी पाने वाले भारत के पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन गए। अब तक इस लीग में कुल पांच खिलाड़ियों को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की सैलरी मिली है। विराट कोहली के अलावा इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन शामिल हैं। पांच में से तीन खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 के लिए 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की सैलरी मिली है। विराट के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने क्लासेन को 23 करोड़ रुपये और लखनऊ सुपरजाएंट्स ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं, स्टार्क को आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये और सनराइजर्स ने कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।
हालांकि, अभी मेगा ऑक्शन होना है। ऐसे में कुछ और भारतीय खिलाड़ी 20 करोड़ के बैरियर को तोड़ सकते हैं। इनमें ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे स्टार शामिल हैं। अर्शदीप सिंह और जोस बटलर भी इस फेहरिस्त में शामिल हो सकते हैं। विराट आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रहे हैं। हर बार मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी की टीम ने उन्हें रिटेन किया है। 2008 में ड्राफ्ट के जरिये आरसीबी ने उन्हें 12 लाख रुपये में साइन किया था। 2011 के आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन से पहले बेंगलुरु ने उन्हें 8.28 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। आईपीएल 2014 के लिए मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने उन्हें 12.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया। आईपीएल 2018 के लिए मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स ने विराट को 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। हालांकि, आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन से पहले उनकी सैलरी में कटौती हुई थी और 17 करोड़ से घटाकर 15 करोड़ कर दिया गया था। अब इसमें छह करोड़ की बढ़ोतरी की गई है।
विराट कोहली आईपीएल 2008 से लेकर अब तक सिर्फ एक फ्रेंचाइजी से खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक इस लीग में आरसीबी के लिए 252 मैच खेले हैं और 38.67 की औसत औ 131.97 के स्ट्राइक रेट से 8004 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने आठ शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल 2024 में विराट ने 15 मैचों में 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन जड़े थे और ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। 2023 में उन्होंने 639 रन बनाए थे।